Firozabad News : फिरोजाबाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, 13 साल से चल रहा था फरार

वर्तमान में फिरोजाबाद को छोड़कर विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश में किराये के मकान में रहता था

अभियुक्त शनिवार को अपने व्यापार के संबंध में फिरोजाबाद आया हुआ था

Firozabad News : फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त विजय सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी विजय सिंह 2010 से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर वर्ष 2011 में 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुखबिर खास की सूचना पर किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन माल गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े - दिनदहाड़े गोली मारकर प्रिंसिपल की हत्या, कार रुकवा कर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

13 साल बाद हुई गिरफ्तारी

अभियुक्त विजय पर मु.अ.सं 344/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त विजय सिंह वर्ष 2010 से लगातार फरार चल रहा था। वर्ष 2011 में अभियुक्त के न्यायालय में पेश न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद इनाम को बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया था। 

अभियुक्त ने पुलिस टीम के साथ की थी मारपीट

अभियुक्त विजय एवं इसके परिजनों ने वर्ष 2010 में पुलिस के कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम से मारपीट की थी। जिसमें एक उप निरीक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे, साथ ही अभियुक्तों ने पुलिस की जीप व आरटी सेट को तोड़ दिया था। जिसमें पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्ष 2010 में अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी थी। जिसके बाद से अभियुक्त विजय लगातार फरार चल रहा था।

विजयवाड़ा में कर रहा था चूड़ी का व्यापार 

वर्तमान में जनपद फिरोजाबाद को छोड़कर विजयवाड़ा आन्ध्र प्रदेश में किराये के मकान में रहता था और वहीं पर रहकर चूड़ी का व्यापार करता था। अभियुक्त शनिवार को अपने व्यापार के संबंध में फिरोजाबाद आया हुआ था। जिसको मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software