- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- Fatehpur News: 25 किलो टमाटर चुरा ले गए चोर, अखिलेश ने ली चुटकी .
Fatehpur News: 25 किलो टमाटर चुरा ले गए चोर, अखिलेश ने ली चुटकी .
फतेहपुर। जिले में महंगे टमाटर को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के औंग कस्बे के दो दुकानों से 25 किलो टमाटर चोरी हो गया है।
फतेहपुर: जिले में महंगे टमाटर को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के औंग कस्बे के दो दुकानों से 25 किलो टमाटर चोरी हो गया है। टमाटर चोरी होने की खबर को लेकर स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर, इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए।
अब ‘स्पेशल टास्क फ़ोर्स’ (एसटीएफ़) का नाम बदलकर ‘‘स्पेशल टमाटर फ़ोर्स’ कर देना चाहिए। pic.twitter.com/VIPsdU6XVh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 13, 2023
जानकारी के मुताबिक, चैड़गरा निवासी राम कुमार की औंग कस्बे में सब्जी की दुकान है। इसी कस्बे में नईम भी सब्जी बेचते हैं। बुधवार की सुबह राजकुमार और नईम जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो हैरान रह गए। दरअसल, राजकुमार की दुकान का बाहरी हिस्सा टूटा मिला। अंदर जब वह दुकान में पहुंचे तो देखा कि 20 किलो टमाटर, 10 किलो अदरक और इतनी ही मिर्च गायब थी। बाकी सब्जियां सुरक्षित थीं। इसी तरह नईम की दुकान पर भी चोरी हुई। यहां से पांच किलो टमाटर, अदरक और मिर्च गायब हुई है। दोनों दुकानदारों ने पुलिस को टमाटर, मिर्च और अदरक चोरी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष सतपाल ने बताया कि मामले में कामता प्रसाद, मोहम्मद इस्लाम निवासी कस्बा औंग के ऊपर चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों को हिरासत मंे ले लिया गया है। इस मामले में संदिग्ध पांच अन्य लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।