फर्रुखाबाद: गुरु के बिना कल्याण नहींl नीरज शास्त्री

फर्रुखाबाद: आज श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन  आयोजन विकास खंड कमालगंज के अंतर्गत चुरसाई गांव में माखनलाल राजपूत के आवास पर हवन पूजन के साथ धूमधाम से आयोजित हुआ है , जिसके कथा व्यासजी मैनपुरी के प्रसिद्ध नीरज शास्त्री के मुखारविंद से हो रहा है , कथा के तृतीय दिवस में आज ध्रुव जी का चरित्र का बखान करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि बहुत यह दुनिया मतलब की है ना हम किसी के हैं ना कोई हमारा हैl

मार्मिक ढंग से सुनाया , उन्होंने मानव कल्याण के लिए कई दृष्टांत देकर समझाते हुए कहा कि ये दुनिया मतलब की है सभी अपने स्र्वार्थ सिद्धि के लिए ही हैं , गुरु के बिना कल्याण सम्भव नहीं है और गुरु को बनाने से पहले यह भी जान लेना जरूरी है कि वह गुरु बनने के काबिल है या नहीं । आज कल तो ऐसे कई गुरु हैं , जो जेलों में पड़े हुए हैं , उनके सहयोगी जोगेश शास्त्री व संगत में उपेंद्र कुमार , धर्मेश कुमार और सुनील जी ने साथ दिया , कथा परीक्षित श्रीमती रामरती एवं माखनलाल राजपूत , आयोजन समिति में शीशराम राजपूत , पूर्व प्रधान अरविन्द राजपूत , राकेश सिंह , बाला  राजपूत , अतुल सिंह राजपूत , प्रवेश सिंह राजपूत , शिवम सिंह , विवेक राजपूत , मान सिंह , जितेन्द्र सिंह , ऋषभ सिंह , सच्चू सिंह , वीरभान सिंह , लज्जाराम बाबाजी , केशव राजपूत , रमेश चन्द्र राजपूत , राहुल राजपूत , राजपाल सिंह राजपूत आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़े - Fatehpur Double Murder: महिला और बच्ची की हत्या कर नाले में फेंके गए शव...दोनों की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software