Etawah News: PGI में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद

इटावा में पीजीआई में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार।

On

इटावा में पीजीआई में नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार किया गया। पकडे गए लोगों के पास से तीस हजार रूपया नगद व कई लोगों के कागजात बरामद हुए।

इटावा: सैंफई थाना पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लोगों को पीजीआई में संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर रूपया ठगने वाले तीन लोगों को किसान बाजार के पास से गिरफ्तार किया है। पकडे गए लोगों के पास से तीस हजार रूपया नगद व तीस लोगों के शैक्षिक प्रमाणपत्र आधार कार्ड के अलावा अन्य कागजात बरामद हए है। पकडे गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त लोग लोगों ने नौकरी लगवाने के बहाने रूपयों की ठगी करते थे। 

एसएसपी ने बताया कि शिकायत मल रही थी कि एक गैंग  क्षेत्र के लोगों से पीजीआई में नौकरी लगवाने के नाम उनसे रूपया वसूल कर रहे । इस सूचना पर पुलिस काफी सतर्क थी और ऐसे लोगों को पकडने के प्रयास में लगी थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा अपनी टीम के साथ गस्त परथ् तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नौकरी के नाम पर लोगों से रूपया ठगने वाले गैग के लोग किसान बाजार में बैठे है।

यह भी पढ़े - सैन्यकर्मी ने दरोगा से हाथपाई कर महिला सिपाही की वर्दी फाड़ी

इस सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से तीस हजार रूपया नगद व तीस लोगों के शैक्षिक कागजात बरामद हुए। पकडे गए लोगों ने अपने नाम राहुल पांडे पुत्र मनोज पांड निवासी नौरंगा बाद चौराहा इटावा, संजय कुमार पुत्र राम बहादुर, विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम  निवासीगण एलम पुर थाना सिरसागंज जला फिरोजाबाद बताया।

पूछताछ में उन्होने बताया कि वहज लोगों से नौकरी के बहाने रूपया ठगते है। वह रजिस्ट्रेशन के नाम पर दस दस हजार रूपया वसूल करते हैं और उन्हें यह कहकर वापस कर देते हैं कि ज्वाइनिंग होने के लिए सूचना दे दी जाएगी। पुलिस ने धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts