इटावा: BHU की घटना के बाद सड़कों पर उतरी कांग्रेस महिला कार्यकर्ता

On

यूपी के इटावा (Etawah) में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़कों से होकर डीएम कार्यालय पर पहुंची। यहां पर उन्होंने बीएचयू में छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।

सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

इटावा (Etawah) जिले में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में घटी घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। बताते दें कि वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय में एक पीड़िता के साथ घटी घटना को लेकर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता एकजुट होकर डीएम कार्यालय पर पहुंच गई। यहां पर उन्होंने राज्यपाल से संबंधित विज्ञापन पत्र एसडीएम को सौंपा। आगे कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है लेकिन यहां लगातार महिलाएं असुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े - बलिया बीएसए ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ छेड़ा अभियान, 6 विद्यालयों पर लगा ताला ; बढ़ी औरों की बेचैनी

महिला कार्यकर्ता बोली पीएम को मांगनी चाहिए माफी

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर परिसर में जमकर योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो सरकार लगातार कहती है कि महिलाओं के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन असल में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार इन पर रोकथाम लगाने में नाकाम होती हुई लगातार दिख रही है।यह सरकार अपराधियों को हमेशा से बचाने का काम करती रही है। जिस क्षेत्र से प्रधानमंत्री सांसदी का चुनाव जीतते आए हैं वहां से एक छात्रा के साथ जगन्य अपराध हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि महिलाओं की सुरक्षा की जा रही है लेकिन असल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसीलिए पीएम मोदी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts