एक साथ माता-पिता और भाई-बहन का घंट बांधते समय चीख पड़ा देवेश, बोला- आरोपियों के घर चले बुलडोजर

On

देवरिया : शहर के रामनाथ मोहल्ले में मंगलवार को कर्मकांड के दौरान पीपल के पेड़ पर घंट बांधते समय देवेश चीखकर रो पड़ा। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं। देवेश ने रोते-बिलखते बोला, 'मेरे घर को बर्बाद करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा मिले और सरकारी जमीन पर बने प्रेम के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए।'

ये है पूरा मामला

 
देवरिया के फतेहपुर के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (45) का उसी गांव के लेड़हा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। सत्यप्रकाश के भाई ज्ञानप्रकाश ने अपने हिस्से की दस बीघा जमीन प्रेमचंद यादव को बैनामा कर दी है। विवाद की जड़ यह जमीन ही है, जिस पर एक मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा है। सोमवार की सुबह प्रेमचंद यादव बाइक से अपने खेतों का मुआयना करने गए थे। इसके बाद वह लेड़हा टोले पर सत्यप्रकाश दुबे के घर चले गए। बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि सत्यप्रकाश और उनके घर के लोगों ने प्रेमचंद यादव पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
 
उधर, हत्या की सूचना मिलने पर प्रेमचंद के घर और टोले के लोगों ने लाठी-डंडे और असलहे लेकर सत्यप्रकाश के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सत्यप्रकाश (50), उनकी पत्नी किरन (48), बेटी सलोनी (18), नंदनी (8) और पुत्र गांधी (15) को लाठी-डंडे से पीटकर कर और गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी। वहीं, दस साल का पुत्र अनमोल बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। 
 
Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts