चित्रकूट: सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में हुई कार्यशाला 

चित्रकूट। संत रणछोड़दास जी महाराज के स्थापित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में दो दिवसीय नेत्र चिकित्सीय कार्निया एवं ऑक्यूलर सर्फेस डिजीज कार्यशाला हुई। 40 नेत्र चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में कॉर्निया एवं ऑक्यूलर सर्फेस डिजीज बाबत बीमारियां अर्थात आंख का सूखापन, रसायनिक पदार्थों से आंख को होनी वाली क्षति, आंख की सतह पर होने वाले विभिन्न संक्रमण में नेत्र चिकित्सकों ने अनुभव साझा किये।

मंगलवार को नेत्र रोगियों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा देकर देश में अंधत्व निवारण को गति देना है। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता अहमदाबाद गुजरात के नेत्र विशेषज्ञ डॉ जयेश वजीरानी, श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बीके जैन, रेटीना वरिष्ठ चिकित्सक डा आलोक सेन, कार्निया वरिष्ठ चिकित्सक डा गौतम सिंह, डा राजेश जोशी, डा नतेंद्र पाटीदार, डा प्रधन्या, डा राकेश शक्या, डा अशोक समेत कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले सभी डाॅक्टरों ने गुरु पूजन कर दीप जलाया। कार्यशाला में डॉ जयेश वजीरानी ने कहा कि ऑक्यूलर सर्फेस से संबंधित बीमारियों, नवीनतम अनुसंधानों एवं प्रभावी चिकित्सा के बारे में सभी नेत्र चिकित्सकों ने आपस में एक-दूसरे से अनुभव साझा किये। निश्चित ही नेत्र रोगियों को लाभ मिलेगा। सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट से संचालित सभी प्रकल्पों व नेत्र चिकित्सा व्यवस्था को सराहा। 

यह भी पढ़े - बलिया : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software