- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- जुए में हारा तो दांव पर लगा दी पत्नी : बोला- इसे खुश कर देगी तो हारी रकम माफ
जुए में हारा तो दांव पर लगा दी पत्नी : बोला- इसे खुश कर देगी तो हारी रकम माफ
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक जुआ में दो लाख रुपए हार गया, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था। फिर जुआ में हारे युवक ने दोस्त को ऑफर दिया कि तुम पैसे के बदले मेरी बीवी के साथ एक रात सो लो। दोस्त ने खुशी खुशी बात मानकार उसके कमरे में चला गया। उधर, हारे युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपए हार गया हूं। तुम इसे खुश कर दो तो यह पैसे माफ कर देगा।
आरोप है कि ससुरालवाले उसकी पिटाई करते थे। जान से मारने की धमकी देते थे। घर न टूटे इसलिए विवाहिता सबकुछ चुपचाप सहती रही। बाद में उसने अपनी मां को बताया। इस पर उन्होंने दो बार में 50 हजार और 30 हजार रुपये लाकर ससुरालवालों को दे दिए। इस बीच विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवाले उसे लड़की पैदा करने का ताना देने लगे।
पति, सास-ससुर और देवर पर केस
विवाहिता ने बताया कि पति आपराधिक प्रवृत्ति का है। घर में जुआ कराता था। घर पर पूरी रात जुआरी शराब पीकर जुआ खेलते और गाली गलौज करते थे। उसने विरोध किया तो ससुरालवालों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने बताया कि 14 जून 2023 को उसका पति जुए में दो लाख रुपये हार गया। इस पर वह एक व्यक्ति को कमरे में ले आया। बोला, 'तू इसे खुश कर देगी तो यह दो लाख रुपये माफ कर देंगे।'
उसने पति का विरोध किया और बच्ची को उठाकर कमरे से भागने लगी। इस पर पति, सास-ससुर और देवर ने उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने देवर पर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज, छेड़छाड़, मारपीट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।