लांस नायक अनिल हत्याकांड: ध्रुव चौधरी को फांसी और उसके भाई राजेश को उम्रकैद की सजा, पत्नी ने कहा, पापियों को सजा मिलने से मिल गई आत्मा को शांति

बरेली: अदालत ने ध्रुव चौधरी को फांसी और उसके भाई राजेश को उम्रकैद की सजा सुनाई तो लांसनायक अनिल कुमार की पत्नी सोनी की आंखें आंसुओं से भर गईं। उन्होंने कहा कि हत्यारों को अपने कर्मों की सजा मिल गई। उनके पति के आत्मा को शांति मिली होगी। बोलीं, पति की हत्या के बाद से कोई भी धमाका उन्हें डरा देता है। धमाके की आवाज सुनते ही उन्हें पति का खून से लथपथ चेहरा याद आ जाता है।

सोनी ने बताया कि पति की हत्या के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं। रिपोर्ट दर्ज हो गई थी लेकिन कोई गवाही देने के लिए तैयार नहीं था, इससे उनकी हिम्मत और ज्यादा जवाब देने लगी लेकिन फौज के लोग उन्हें लगातार हौसला बंधाते रहे। उन्हें नहीं पता था कि क्या करना है लेकिन सेना और एक्स आर्मीमेन कोऑर्डिनेशन कमेटी ने शुरू से अंत तक उनका खूब साथ दिया। धीरे-धीरे कोर्ट पर भरोसा जमा। आज दोनों हत्यारों को पापों की सजा मिल गई।

यह भी पढ़े - बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

सोनी ने बताया कि पति की हत्या के बाद वह कभी कोर्ट नहीं गई थीं लेकिन फैसले की तारीख पर पहली बार पानीपत से बरेली कोर्ट पहुंचीं। रास्ते भर ख्याल आता रहा कि जाने क्या होगा लेकिन फैसला सुनकर आत्मा को शांति मिल गई। उधर, सजा सुनाए जाने के बाद एक्स आर्मी मैन कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भी न्यायालय गेट पर मौजूद लोगों को मिठाई बांटकर खुशी जताई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software