मुस्लिम लड़के के माथे पर चाकू से गोदा जय भोलेनाथ, आरोपी रिश्तेदार हिरासत में

बरेली: उतर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक के रिश्तेदार ने उसके माथे पर चाकू से 'जय भोलेनाथ' लिख दिया। जब युवक घर पहुंचा तो परिवार के लोग देखकर हैरान रह गए। वह युवक को लेकर रिश्तेदार के घर पहुंचे और हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

दरअसल, मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपने रिश्तेदार के यहां रहती है। वह रिश्तेदार के घर का सारा काम-काज करती है। महिला का बेटा शादाब मंदबुद्धि है और बीमार रहता है। महिला का आरोप है कि उसके उसका एक रिश्तेदार ने ही उसके बेटे शादाब के माथे पर चाकू से 'जय भोलेनाथ' लिख दिया। महिला ने बताया कि जब बेटा घर पहुंचा तो उसका चेहरा खून से लथपथ था । माथे पर कट के निशान बने हुए थे और जय भोलेनाथ लिखा था। जब बेटे से पूछा तो उसने बताया कि रिश्तेदार ने लिखा है। इस पर वह आस-पड़ोस की कुछ महिलाओ के साथ रिश्तेदार के घर गई और पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस पर रिश्तेदार ने उन्हें घर से भगा दिया।

यह भी पढ़े - शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है। साथ ही मंदबुद्धि युवक को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि इस तरह का कृत्य करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसा करने से बवाल भी होने की आशंका थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। पूरे मामले को लेकर प्रेम नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही समुदाय के दो रिश्तेदारों के बीच का मामला है। शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software