बरेली: शहीद एक्सप्रेस में जीआरपी मुख्य आरक्षी की पिस्टल चोरी

बरेली कैंट स्टेशन के पास चेक किया तो गायब मिली पिस्टल

On

बरेली: शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी के मुख्य आरक्षी की पिस्टल और 10 कारतूस भी चोरी हो गए। लखनऊ चारबाग जीआरपी में तैनात मुख्य आरक्षी की लखनऊ से मुरादाबाद तक ड्यूटी थी। जब कैंट थाने के पास पिस्टल चेक की तो गायब थी। इस मामले में मुख्य आरक्षी ने बरेली जंक्शन जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मुख्य आरक्षी सुरजीत प्रताप सिंह निवासी थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को उनकी और सिपाही विनय कुमार सोनकर की ड्यूटी 14673 शहीद एक्सप्रेस में लखनऊ से मुरादाबाद तक लगाई गई थी। ट्रेन में अधिक भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात ने उनकी सरकारी पिस्टल और 10 राउंड कारतूस उनके पिस्टल कवर से चोरी कर लिए।

यह भी पढ़े - बलिया का रोहित पांडेय हत्याकांड : बुलडोजर गरजते ही मुख्य अभियुक्त समेत दो ने किया कोर्ट में सरेंडर

सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन बरेली कैंट स्टेशन पहुंची तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। उन्होंने अपने सहकर्मी के साथ पिस्टल को काफी तलाश किया लेकिन खोजने पर नहीं मिली। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जहां से ट्रांसफर होकर मामला आया है। फिलहाल जांच की जा रही है। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts