बरेली: व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर सेवानिवृत्त कर्नल से ठगी

On

बरेली: व्हाट्सएप कॉल कर युवती ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी का फर्जी अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने आईपीएस अधिकारी बनकर सैन्य अधिकारी को हड़काया।

आरोपियों के झांसे में आकर सैन्य अधिकारी ने 2.30 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी और रुपये मांग रहे हैं। इस पर पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़े - लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल वाला गिरफ्तार

बारादरी निवासी सैन्य अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आई, जिसे वह रिसीव नहीं कर सके। इसके बाद जब दोबारा कॉल की तो वीडियो कॉल पर नग्न युवती का वीडियो दिखने लगा। इस पर उन्होंने कॉल समाप्त कर दी।

इसके बाद उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। 26 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई और बताया कि वह दिल्ली से क्राइम ब्रांच से आईपीएस प्रेमप्रकाश बोल रहा है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि एक वीडियो मिला है, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोक लिया है। वायरल होने पर बदनामी होगी। 

सोशल मीडिया से हटवाने की बात कही और राहुल शर्मा नामक युवक का नंबर दिया। राहुल ने फोन पर बताया कि वीडियो डिलीट करने का चार्ज लगेगा। वह एक आईडी देगा जो बाद में उसी को भेजनी है। वीडियो डिलीट के नाम पर आरोपियों ने कई बार में उनसे 2.30 लाख रुपये ले लिए। 

कुछ दिन बाद बताया कि वीडियो वाली लड़की ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली है। केस बंद कराने के नाम पर आरोपी ने आईफोन मांगा। परेशान होकर सैन्य अधिकारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर फर्जी आईपीएस प्रेमप्रकाश, संजय अरोरा, राहुल शर्मा व दो मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर सेल को मामला सौंप दिया है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts