- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: बरेली में सांड ने ली एक और जान .. अब बरेली के शाही में सांड ने ली बुजुर्ग की जान,जमीन...
Bareilly News: बरेली में सांड ने ली एक और जान .. अब बरेली के शाही में सांड ने ली बुजुर्ग की जान,जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, जानें कितनों की ले चुका है जान..
बरेली के शाही में सांड ने एक और बुजुर्ग की जान ले ली।बुजुर्ग को सांड ने जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, इससे पहले 3 लोगों की सांड जान ले चुके हैं।
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में छुट्टा जानवर लोगों की जान के दुश्मन बन गए हैं। रविवार दोपहर नगर पंचायत शाही थाना क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी जागनलाल (65 वर्ष) घर के बार धूप में बैठे थे। इसी दौरान उनके पास सांड आ गया। उनको देखते ही सांड ने जागन लाल को पटकना शुरू कर दिया।
दूसरी घटना प्रेमनगर के डेलापीर में झूलेलाल पार्क के पास 9 जनवरी हो हुई। यहां पर बनवारीलाल पर सांड ने हमला किया। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में 24 जनवरी को रिटायर्ड चीनी मिल के जीएम करूणा शंकर पांडे के साथ हुई। वह जब सुबह मॉर्निग वॉक को निकले थे। उसी वक्त सांड ने हमला कर दिया। उनकी भी मौत हो गई थी।
सांड के हमले से 4 मौतें
जिले में छुट्टा पशुओं के हमले से लगातार मौत हो रही हैं। पिछले दिनों बारादरी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड केन मैनेजर की मौत के बाद नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद प्रसासनिक अधिकारियों ने जिले में अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशाला भेजने के निर्देश दिए थे। मगर, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले छुट्टा पशुओं से परेशान गांव के लोगों ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के काफिले के आगे खड़ा कर दिया था। इस पर काफी बवाल मचा था। इसमें भी कार्रवाई हुई, लेकिन लोगों को निजात नहीं मिली।