Bareilly News: पिता ने अज्ञात के खिलाफ दी हत्या की तहरीर, नहीं मिले मोबाइल

बरेली/फरीदपुर: फरीदपुर के फर्रखपुर मोहल्ला में दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत के मामले में अजय के पिता ने सुरेश गुप्ता ने हत्या की आशंका जताते हुए फरीदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। उनका कहना है कि यदि हादसा है तो बेटा और बहू के मोबाइल कहां चले गए। हालांकि पुलिस अभी तक इसे हादसा ही मान रही है।

मोहल्ला फर्रखपुर में अजय गुप्ता अपनी पत्नी अनीता, दो बेटे दिव्यांश और दक्ष और बेटी दिव्यांका के साथ रहते थे। अजय बिजली घर के पास नान का ठेला लगाते थे और लाइन पार मठिया पर एक दुकान पर मिठाई भी बनाते थे। रविवार सुबह उनके घर पर जब उनके चचेरे भाई राजेन्द्र गुप्ता पहुंचे तो कमरे से उठता धुंआ देखकर वह चीख पड़े। 

यह भी पढ़े - सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का बलिया की नव भारतीय नारी विकास समिति ने किया स्वागत, निदेशक बोले...

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर अजय, अनीता, दक्ष, दिव्यांश और दिव्यांका के शव जली अवस्था में पड़े थे। जिस कमरे में शव पड़े थे, उसमें बाहर से ताला लगा था। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई, लेकिन पुलिस ने जांच में इसे हादसा माना। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हादसे से ही मौत की पुष्टि की बात कह रही है। वहीं परिजन अब तक हत्या की आशंका जता रहे हैं। अजय गुप्ता के पिता सुरेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को थाना फरीदपुर में शिकायती पत्र देकर अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

सुरेश ने उठाए सवाल
सुरेश गुप्ता ने कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कमरे में बाहर से ताला अजय नहीं लगाते थे, जबकि बाहर से ताला लगा था। उन्होंने दावा किया है कि अजय और अनीता के मोबाइल भी नहीं मिले हैं। यदि आग लगी थी तो जले हुए मोबाइल मिलने चाहिए थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अजय के पूरे परिवार की हत्या की गई है।

सांत्वना देने वालों का लगा रहा तांता
एक ही परिवार में पांच लोगों की मौत से हर कोई स्तब्ध है। आसपास के लोगों के अलावा अन्य लोग भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को पूरे दिन अजय के परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा रहा। लोगों का कहना है कि यदि कायदे से जांच हो तो पता चल जाएगा कि हादसा है या हत्या कांड।

मौके से मिले सबूतों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अजय के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। -मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी देहात

न्याय न मिला तो अनिश्चितकाल के लिए बंद होगा बाजार : राजेन्द्र गुप्ता
सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता व्यापारियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि व्यापार मंडल उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि घटना का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो फरीदपुर का बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने प्रत्येक बिंदु पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनके साथ महावीर जायसवाल, विक्रांत अग्रवाल, केशव शरण अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनुज पांडेय, अनुज शुक्ला, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, शुभम गुप्ता, नितिन गुप्ता, डब्लू भारद्वाज, विक्की गुप्ता, सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software