Bareilly News: बदायूं रोड सुभाष नगर में 29 बीघा में बन रही 5 अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

बरेली। बीडीए के प्रवर्तन दल बदायूं रोड पर बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रहीं पांच अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

बदायूं रोड सुभाष नगर में लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विपिन, छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अभिषेक, पराग दूध फैक्ट्री के सामने बेहटी रोड पर पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में महेन्द्र, 25 सौ वर्ग मीटर में ज्ञान प्रकाश और 55 सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अंकुर अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। सभी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। 

यह भी पढ़े - गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, देखें समय पूरा शेड्यूल

प्रवर्तन टीम में सहायक अभियंता हरीश चौधरी, अवर अभियंता सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल आदि शामिल रहे। अफसरों का कहना है कि अवैध कालोनियों पर बीडीए का बुलडोजर चलता रहेगा। ऐसे में जो भी बिल्डर अवैध कालोनियों का निर्माण करा रहे हैं वह प्राधिकरण से नक्शा और ले आउट पास करा लें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software