- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली के डीएम की कार्रवाई, बीएसए ऑफिस में छापा, स्कूल छोड़कर दफ्तर में घूमने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड,...
बरेली के डीएम की कार्रवाई, बीएसए ऑफिस में छापा, स्कूल छोड़कर दफ्तर में घूमने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड, शिक्षकों को दी हिदायत
डीएम ने बीएसए ऑफिस में मारा छापा, स्कूल छोड़ दफ्तर में घूमने वाले प्रिंसिपल को किया सस्पेंड, शिक्षकों को हिदायत दी है।
Bareilly news : प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों पर शिक्षण कार्य छोड़ इधर उधर टहलने की शिकायतें काफी समय से मिल रहीं थी। मगर, सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार के बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के ऑफिस में छापा मारने के दौरान इसका खुलासा भी हो गया।
कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पर सुधार के निर्देश दिए। इनवर्टर की बैटरी को ऑफिस के बाहर देखकर सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी। जिससे किसी के साथ दुर्घटना ना हो सके। इसी दौरान डीएम को निरीक्षण के वक्त भुता विकास खंड की बरकतपुर ग्राम पंचायत के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह मिल गए। डीएम ने सहायक अध्यापक से प्राथमिक बिना अवकाश/अनुमति के ऑफिस आने का कारण पूछा। वह बीएसए ऑफिस में अपना कार्य निपटा रहे थे। डीएम ने सस्पेंड करके के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए से कहा कि कोई भी अधिकारी बिना छुट्टी के ऑफिस नहीं आएगा। यह हिदायत अन्य अधिकारियों को भी दिए। शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग में नाराजगी जताई है।