बरेली: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

On

बरेली: मुरादाबाद के क्राइम इंस्पेक्टर बली मोहम्मद को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बदले में सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बली मोहम्मद संभल के रजपुरा थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर कर रहे थे। टीम आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर बरेली लाकर पूछताछ कर रही है।

गांव पतेई नासिर थाना रजपुरा संभल निवासी विजेन्द्र सिंह ने विजिलेंस टीम से मंगलवार को शिकायत की थी। आरोप था कि मई 2022 में थाना रजपुरा में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर अपराध शाखा मुरादाबाद को जून 2022 को स्थानांतरित की गई थी। मामले की विवेचना क्राइम इंस्पेक्टर बली मोहम्मद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े - बलिया का रोहित पांडेय हत्याकांड : बुलडोजर गरजते ही मुख्य अभियुक्त समेत दो ने किया कोर्ट में सरेंडर

विवेचना के दौरान विवेचक एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा पुष्पेन्द्र, मानक, हरिभगवान, राजवती उर्फ रामवती का नाम प्रकाश में लाये। हरिभगवान और राजवती उर्फ रामवती की गिरफ्तारी के लिए क्राइम इंस्पेक्टर ने सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रुपये न देने पर दोनों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना रजपुरा संभल पर फोन न करने का हवाला दिया। जिससे तंग होकर वह रुपये देने के लिए सहमत हो गए। आरोपी ने रुपये लेने के लिए पुलिस लाइन मुरादाबाद के पास बुलाया। जहां पर रिश्वत लेते टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

15 मिनट में आरोपी ने किए 10 फोन
रुपये देने का समय फिक्स होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने पुलिस लाइन मुरादाबाद के पास मिलने के लिए बुलाया। जिस दौरान आरोपी ने 15 मिनट में करीब 10 फोन किए। हालांकि, उस समय शिकायतकर्ता ने उसका फोन नहीं उठाया। जिस पर आरोपी इंस्पेक्टर को शक हुआ और वह जगह बदलने की बात कहते हुए दूसरी जगह मिलने को बुलाने लगा, लेकिन, शिकायतकर्ता ने जल्दी में होने का हवाला देकर वहीं बुलाया। इंस्पेक्टर ने जैसे ही रुपये लिए और टीम ने धर दबोचा।

क्राइम इंस्पेक्टर बली मोहम्मद ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शिकायतकर्ता से सात हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद आरोपी को सिविल लाइंस के पास से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। -श्याम बहादुर सिंह, सीओ, विजिलेंस बरेली/ मुरादाबाद मंडल

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts