Barabanki News: प्यार में असफल होने पर युवक ने की थी आत्महत्या, सुसाइड नोट मिलने से हुआ खुलासा 

सूरतगंज/बाराबंकी। मोहम्मपुर खाला थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में सरसों के खेत में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझ गई है। प्यार में असफल होने पर युवक ने आत्महत्या की थी। पुलिस का कहना है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवक की दूसरी लड़की से शादी करने पर प्रेमिका उससे दूर हो गई। इससे परेशान होकर युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक युवक के पास से मिले सुसाइड नोट से आत्महत्या की वजह साफ हो गई है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि, जब वो हमसे प्यार नहीं करती तो मेरे जीने का क्या फायदा..!  

बता दे कि खड़ेहरा निवासी नीरज यादव (25) का शव शनिवार सुबह गांव के बाहर सरसो के खेत में पड़ा मिला था।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ठ नहीं हो सका। पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है जो जाँच के लिए लैब भेजा जाएगा। जाँच उपरान्त ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सीओ रघुवीर सिंह सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट से आत्महत्या की वजह साफ हो गई हैं।

यह भी पढ़े - आगि प्रानन में, तूं लगा के चल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software