WhatsApp पर सुसाइड नोट लिख युवती ने की आत्महत्या, ससुरालीजनों को बताया जिम्मेदार

On

बांदा: व्हाट्सएप के स्टेटस में ससुरालीजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक युवती ने मंगलवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने देखा तो उसे जिला अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कोतवाली नगर के आजाद नगर निवासी अफसीन (28) पत्नी साबिर खान ने मंगलवार की शाम अपने व्हाट्सएप स्टेटस में ससुरालीजनों के द्वारा प्रताड़ित करने की बात करते हुए कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा ली। व्हाट्सएप स्टेटस देखकर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़े - बलिया का चर्चित हत्याकांड : रोहित पांडेय के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बोले...

इधर मौके पर पहुंचे पति ने फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया और जिला अस्पताल लेकर आए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मच्र्युरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतका के पिता फारूक खान ने बताया कि उसने अपनी बेटी अफसीन की शादी करीब ढाई वर्ष पहले की थी। उसके एक डेढ़ वर्ष का बच्चा है।

अफसीन ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है कि सास-ससुर, दो ननद उसे प्रताड़ित करती हैं। पति उनका सपोर्ट करता है। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना व साजिश के तहत हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts