Banda News: रिसौरा के रामकृपाल त्रिपाठी राजस्थान मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी नियुक्त... गांव में खुशी का माहौल

बांदा: राजस्थान के राज्यपाल ने जिले के रिसौरा गांव निवासी रामकृपाल त्रिपाठी को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी नियुक्त किया है। संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने पत्र जारी कर इस संबंध की सूचना दी है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने गांव में मिठाई बांटकर खुशी जताई है।

नरैनी क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी रामकृपाल त्रिपाठी मध्यम वर्ग के किसान परिवार से हैं। इनके छोटे भाई अनन्तराम त्रिपाठी ने बताया कि उनकी सेवानिवृत्ति 2011 में अपीलेट अथार्टी रेवन्यू (आरएएस) के पद पर हुई थी। विद्यार्थी जीवन से ही वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे राजस्थान में जनसेवा के कार्यो से जुड़े रहे।

यह भी पढ़े - लखनऊ: चक्रवात से बदल सकता है मौसम, हल्की बारिश की संभावना

भरतपुर जिले में स्थाई लोक अदालत के सदस्य तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार गठित परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष पद पर भी कार्य करते रहे। राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी पद पर नियुक्त करने की सूचना पर घर और गांव के लोगों में खुशी का माहौल हैं।

इस खुशी में परिवार के सदस्य विरुपाक्ष त्रिपाठी और वामदेव त्रिपाठी ने गांव में मिठाइयां बांटीं। गांव समेत क्षेत्रीय गांवों के लोगों ने भी उनके पैतृक घर पहुंचकर बधाई दी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software