Banda accident :  सवारियों से भरा टेंपो तालाब में गिरा, चालक समेत दो की मौत 

On

बांदा: बुधवार की शाम को हुए सड़क हादसे में सवारियों से भरी टेंपो में ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो उछलकर पानी से भरे तालाब में जा गिरी और डूब गई। इस दुर्घटना में टेंपो चालक क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव निवासी गंगाराम (36) बीडीसी सदस्य था। अपनी टेंपो वह खुद ही चलाता था। बुधवार शाम बबेरू से सवारियां भरने के बाद वह कायल गांव की ओर जा रहा था। टेंपो में चालक समेत पांच लोग थे। तभी ओरन रोड में गैस एजेंसी के समीप पीछे से ट्रैक्टर ने टेंपो में ठोकर मार दी। टेंपो उछलकर पानी से भरे कलार तालाब में जा गिरी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने टेंपो को रस्सी के जरिए बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलवाकर टेंपो को बाहर निकाला। लेकिन तब तक टेंपो चालक बीडीसी सदस्य गंगाराम और यात्री रामकिशोर (65) पुत्र दशरथ की मौत हो चुकी थी। जबकि एक यात्री देवनाथ (32) पुत्र टहलू निवासी वंशीपुरवा बबेरू घायल हुआ है। घायल को अस्पताल भिजवाया गया। 

यह भी पढ़े - बलिया में ADG और DIG का छापा : अवैध वसूली का भंडाफोड़, नरही थानाध्यक्ष के साथ कोरंटाडीह पुलिस चौकी सस्पेंड ; दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार

बताया गया कि टेंपो में चालक समेत पांच लोग सवार थे। टेंपो में सवार दो यात्रियों का अब तक पता नहीं है। कुछ का कहना है कि तालाब में डूब गए या फिर मौके से भाग गए। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक गंगाराम और रामकिशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts