- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोरी झुलसी
बलिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, किशोरी झुलसी
सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : पकड़ी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में गुरुवार को टेंट लगाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया, जबकि बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गयी.
सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : पकड़ी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में गुरुवार को टेंट लगाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया, जबकि बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद हर तरफ सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
सत्यप्रकाश वर्मा जब नितेश को बचाने पहुंचे तो वह भी इसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिजलीघर बुलाकर बिजली काट दी और गंभीर रूप से झुलसे सत्यप्रकाश व नितेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल नितेश वर्मा को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, सत्यप्रकाश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।