करंट लगने से युवक की मौत: बचाने आई मां भी झुलसी, बलिया से वाराणसी रेफर, 9 दिन पहले हुई थी शादी

On

बलिया में बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह छेड़खानी करने लगा। बचाने आई मां को भी लगा करंट दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया

Ballia: बलिया में बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह छेड़खानी करने लगा। बचाने आई मां को भी लगा करंट दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है। युवक की नौ दिन पहले ही शादी हुई थी।

बताया जा रहा है कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नगवांगई निवासी दीपक बिंद पुत्र हीरा बिंद (22) घरेलू काम के दौरान बिजली के तार जोड़ रहा था. अचानक करंट की चपेट में आने से वह छटपटाने लगा। यह देख दीपक की मां सोनिया देवी अपने बेटे को बचाने गई और वह भी करंट की चपेट में आ गई। उनकी हालत भी गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों ने सोनिया देवी को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़े - बलिया में 10 सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण, 18 डॉक्टर 84 स्टॉफ मिले गैरहाजिर; डीएम ने लिया बड़ा एक्शन

दीपक की नौ दिन पहले ही शादी हुई थी

बताया जा रहा है कि दीपक बिंद की शादी महज नौ दिन पहले 10 मार्च को दुभड़ थाना क्षेत्र के बिंद के छपरा गांव में पूजा-पाठ के साथ हुई थी. अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाया।

Ballia Tak on WhatsApp
Tags

Comments

Post A Comment

Popular Posts