बलिया के 12 निकायों में मतदान, अब तक डाले गए वोटों का प्रतिशत!

On

बलिया के सभी 12 नगर निकायों में मतदान शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है।

बलिया तक: बलिया के सभी 12 नगर निकायों में मतदान शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक बूथों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की। दो नगर परिषदों और 10 नगर पंचायतों के 195 वार्डों के लिए 3,46,737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नगर परिषद बलिया एवं नगर परिषद रसड़ा के अलावा नगर पंचायत रेवती, बैरिया, सहतवार, बांसडीह, मनियार, सिकंदरपुर, बेलथरारोड, चितबड़गांव एवं नवगठित नगर पंचायत रतसर कला एवं नगरा के सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.

यह भी पढ़े - बलिया : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात है। पीएसी लगा दी गई है और बीएसएफ कंपनी भी इसकी देखरेख कर रही है। अति संवेदनशील बूथों पर पीएसी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस बार कुल 1884 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 1692 कर्मी मतदान करेंगे। 192 जवानों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें 1413 पुरुष और 471 महिला कर्मी शामिल हैं। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कर्मी होंगे। कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी 12 निकायों में मतदान शुरू हो गया है. चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने या बाधित करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी किसी भ्रम में न रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

जिले को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। डीएम ने सभी जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में 11 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर ये सभी दुकानें मंगलवार शाम छह बजे से 11 मई शाम छह बजे तक बंद रहेंगी. इसी तरह मतगणना के मद्देनजर 13 मई को आयोजित मतगणना के दिन 12 मई को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी.

नगर परिषद बलिया के 25 वार्डों के कुल 32 मतदान केंद्रों में आज 131 मतदान केंद्रों पर 108674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 59807 पुरुष व 48867 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद रसड़ा के 25 वार्डों के कुल 16 मतदान केंद्रों में 35 मतदान केंद्रों पर 30386 मतदाता जिनमें 16161 पुरुष एवं 14225 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पंचायतों की बात करें तो नगर पंचायत मनियार में 19438 मतदाता, नगर पंचायत बांसडीह में 20733 मतदाता, नगर पंचायत चितबड़ागांव में 18929 मतदाता, नगर पंचायत रेवती में 23393 मतदाता, नगर पंचायत सिकंदरपुर में 23192 मतदाता, नगर पंचायत बेलथरा रोड में 18514 मतदाता, 18911 पंचायत सहतवार के मतदाता, नगर पंचायत बैरिया के 25970 मतदाता, नवगठित नगर पंचायत रतसर कला के 18879 मतदाता और नवगठित नगर पंचायत नगरा के 19718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

9 बजे तक- 11.10%

बलिया - 8.86

रसड़ा - 12.63

चितबड़गाँव - 10.86

नागरा- 7.16

बेल्थरा - 11.10

सिकंदरपुर - 11.14

मनियार - 14.14

बांसडीह - 8.48

शनिवार - 9.24

रेवती- 13.08

बैरिया - 12.90

रतसर कलां - 11.93

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव