उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बलिया: सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

बलिया समाचार : प्रांतीय संघ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बलिया की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी मनोज कुमार सिंह व एशामुद्दीन अहमद की देखरेख में संपन्न हुई. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी पद पर टकराव की स्थिति नहीं बने, इसलिए निर्वाची पदाधिकारी ने सभी नामांकित प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया.

इस प्रकार चन्द्रशेखर यादव को अध्यक्ष, सत्यदेव राम को महासचिव, विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, अनूप गुप्ता को संगठन मंत्री तथा वीरेन्द्र प्रसाद को पर्यवेक्षक चुना गया। इस अवसर पर श्रमिक समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश पांडे, पीडब्ल्यूडी नियमित कार्य प्रभार के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक पदाधिकारी रंजय, सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक हर्षदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय चौबे, प्रखंड अध्यक्ष सुनील गौतम, रवीन्द्र कुमार, रमेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, शिव कुमार गुप्ता, विनय सिंह, मुन्ना यादव, मंजीत कुमार, मुबारक हुसैन, वीरेन्द्र राम, अवधेश कुमार, हरेन्द्र कुमार, राजकुमार राम, लक्ष्मण यादव, मंत्री चुनन प्रसाद, अजीत सिंह, सूर्य नाथ, अजय वर्मा, सुनील यादव, रामलखन, जितेंद्र यादव, राज नारायण राजभर, तेज नारायण मिश्र, रामजीत यादव, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, बब्लू रावत, राजेंद्र यादव, बेचन राम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - औरैया में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल, एसपी ने एस्कॉर्ट की गाड़ी से भिजवाया अस्पताल, लोगों ने की सरहाना

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software