- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- उत्तर प्रदेश ATS की टीम ने बलिया से पकड़े महिला समेत 5 नक्सली
उत्तर प्रदेश ATS की टीम ने बलिया से पकड़े महिला समेत 5 नक्सली
Ballia News: बलिया से महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। इन नक्सलियों को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने इन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब सभी नक्सली बसंतपुर गांव में मुखौटा संगठनों के जरिए अपने नक्सली संगठन का विस्तार करने और पूर्वांचल में गतिविधियां बढ़ाने के लिए एक झोपड़ी में गोपनीय बैठक कर रहे थे।
एटीएस के मुताबिक सीपीआई (माओवादी) नक्सली संगठन के गोपनीय रूप से यूपी, बिहार और झारखंड के बार्डर के जिलों में नक्सली गतिविधियों का विस्तार करने की सूचना मिल रही थी। यह लोग मुखौटा संगठनों के माध्यम से देश के अंदर ही सशस्त्र विद्रोह खड़ा करने की तैयारी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि ये सबसे हार्डकोर नक्सली हैं। ये सरकार के खिलाफ बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिले में 15 वर्ष बाद नक्सली गतिविधि से प्रशासनिक महकमे में हलचल मची है। अभी टीम की ओर से जांच का सिलसिला जारी है।