- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- UP Board 10th Result 2023- सत्यम पांडे 96.33% अंकों के साथ बलिया के टॉपर बने, देखें टॉप 10 छात्रों क...
UP Board 10th Result 2023- सत्यम पांडे 96.33% अंकों के साथ बलिया के टॉपर बने, देखें टॉप 10 छात्रों की लिस्ट
बलिया। यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पचरुखा गायघाट के सत्यम पांडेय ने 96.33 अंकों के साथ जिले में टॉप किया है।
बलिया। यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पचरुखा गायघाट के सत्यम पांडेय ने 96.33 अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। जबकि दुबेछपरा के दीपक पाठक और काजीपुरा के रघुवीर उपाध्याय 96.17 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही चितबरगांव के सुमित कुमार 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि जिले में इस बार कुल 77307 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें से 89.78 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं.
सिकंदरपुर के गोविंद प्रकाश, बघूरी की प्रिया यादव, हसनपुर की दीपाली, भीमपुरा के प्रियांश सिंह चौहान ने 95.17 फीसदी अंकों के साथ सातवां, भीमपुरा की अदिति, भीमपुरा की गीतांजलि और काजीपुरा के गौरव ने 94.83 फीसदी अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया. जमालपुर की सोनम, सिकंदरपुर के सक्षम, भरौली के निखिल सहित टीखमपुर की अंचल ने 94.57 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है. वहीं जमालपुर की प्रिया वर्मा ने 94.50 फीसदी अंक हासिल कर 10वां स्थान हासिल किया है.