टीएससीटी ने जारी किया चार शिक्षकों के आश्रितों का अकाउंट, बलिया की अंजली भी शामिल ; सहयोग शुरू

On

Ballia News : प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने शनिवार को पिछले तीन-चार माह के अंदर किसी न किसी वजह से दिवंगत हुए प्रदेश के चार शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अकाउंट नंबर जारी किया।

Ballia News : प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के हित में काम करने वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने शनिवार को पिछले तीन-चार माह के अंदर किसी न किसी वजह से दिवंगत हुए प्रदेश के चार शिक्षकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अकाउंट नंबर जारी किया। इनमें जिले के बांसडीह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोड़धप्पा के शिक्षक दिनेश दूबे की पत्नी अंजली पाठक का भी नाम शामिल है। इनके अलावा महराजगंज के दिवंगत शिक्षक पवन कुमार वर्मा, बहराइच के हृदय राम व सहारनपुर की मीना के आश्रितों का नाम है। टीएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सहयोग करना भी शुरू कर दिया है।

टीएससीटी के सक्रिय सदस्य सतीश सिंह व सतीश मेहता ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी दिनेश की मौत इसी साल होली के दिन सड़क हादसे में हो गई थी। उनकी शादी दो साल पहले ही हुई थी। एक साल से भी कम उम्र की एक बेटी है। दिनेश टीएससीटी के वैध सदस्य थे। संगठन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनकी पत्नी का अकाउंट नंबर व अन्य विवरण जारी कर दिया है। उनके खाते में प्रदेश के करीब एक लाख शिक्षक, जो टीएससीटी से जुड़े हैं, 50-50 रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे। यह सहयोग अभियान 25 जुलाई तक चलेगा।

यह भी पढ़े - जनता के प्रमुख समस्याओ को लेकर कई संगठन के लोगो ने एक साथ कि बैठक

उम्मीद है कि अंजली को 40 से 50 लाख का आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। इस धनराशि से वह अपनी पुत्री का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगी। मेहता ने जिले के शिक्षकों से अपील की कि वे दिवंगत शिक्षक दिनेश की पत्नी का अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक अभी तक संगठन से नहीं जुड़े हैं, वे टीएससीटी ऐप डाउनलोड करके सदस्य बन जाएं और सहयोग शुरू कर दें। सदस्य बनने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव