बलिया में श्रद्धांजलि सभा : छात्रों के सच्चे हितेैषी थे देवेन्द्र सिंह

On

Ballia News : जीवन लंबा हो चाहे न हो जीवन बड़ा होना चाहिए, जिससे की सभी याद कर सके। समाज में जब चर्चा हो तो स्वस्थ चर्चा हो तथा कमी समाज को महसूस होता रहे।

Ballia News : जीवन लंबा हो चाहे न हो जीवन बड़ा होना चाहिए, जिससे की सभी याद कर सके। समाज में जब चर्चा हो तो स्वस्थ चर्चा हो तथा कमी समाज को महसूस होता रहे। यह बातें आज टीडी कालेज के राजेन्द्र सभागार में छात्र नेता स्व. देवेन्द्र सिंह की दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय बतौर मुख्य अतिथि अपना उद्गार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि देवेन्द्र जी विद्यार्थी राजनीति में आगे आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सीखा गये। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष परिपूर्णानंद पांडेय बबलू ने कहा कि नेताजी की कमी पूरे जनपद के राजनीति में शून्यता खलती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू ने कहा कि देवेन्द्र सिंह के आदर्शो पर छात्र जीवन को अगर ढालकर चला जाय तो राजनीति के मुकाम को हासिल किया जा सकता है। जिला पंचायत सदस्य मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि नेताजी हमेशा छात्रों के हकोहुकुक की लड़ाई में आगे की पंक्ति में रहकर लड़ा करते थे।

यह भी पढ़े - बलिया कोतवाल संजय सिंह लाइनहाजिर

सुशील पांडेय कान्ह जी ने छात्रों का सच्चा हितैषी बताया।रणवीर सिंह सेंगर ने कहा कि स्व देवेन्द्र सिंह सच्चे नेता थे। वो लोकतंत्र को मजबूत होते देखना चाहते थे। हम लोग किसी दिवस पर उपवास रखते हैं। नेताजी गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को उपवास किया करते थे। ऐसे सोच के नेता की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्राशि संघ, बृजेश सिंह गाट, राकेश सिंह टिंकू, धनंजय विसेन, संतोष सिंह किसान नेता, संजय सिंह,पंकज राय, आलोक सिंह कुंवर, हिटलर सिंह, प्रवीण सिंह विक्की आदि‌ ने किया। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा स्व देवेन्द्र सिंह के तैल चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में हिमांशु सिंह, अविनाश सिंह चंचल, विनय सिंह, मुकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष, आलोक सिंह, उदय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, तुफानी सिंह, अदालत सिंह, डम्पी सिंह, छट्ठू सिंह, चंदन सिंह, कर्णवीर सिंह, अनुराग पटेल, सूरज यादव‌ आदि छात्र नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक सिंह तथा संचालन महामंत्री अमित सिंह छोटू ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सभी आगंतुकों के प्रति उपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts