- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- अपने पुरा छात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित कर अगराया बलिया का यह स्कूल
अपने पुरा छात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित कर अगराया बलिया का यह स्कूल
Ballia News : 'आजादी का अमृत महोत्सव' में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत सोमवार को श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया में 'स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम विचार पांडे को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अमर सेनानियों के बलिदान से आज देश जगमग कर रहा है।
कहा कि वे 1948 से 1953 तक इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। छात्रों से कहा कि यहां की शिक्षा आपके लिए भविष्य निर्माण की पूंजी है। आप सभी गुरुओं का आदर और सम्मान करें और उनसे जितना सीख सकते हैं सीखें। बच्चों से यह भी बताया कि कक्षाएं समाप्त होने के बाद हम सभी डिब्बा लेकर बाहर जाकर धन संग्रह करते थे और उस धन का उपयोग विद्यालय कक्ष के निर्माण में होता था।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश सिन्हा ने विद्यालय परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रवि प्रकाश, सौरभ राय, पंकज कुमार सिंह, विजयशंकर राम, सत्येंद्र पाण्डेय, गौतम यादव, राजाराम पांडे, स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर राजेश, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, लालचंद्र, सुंदर श्याम वर्मा, दिनेश यादव, प्रशांत कुमार सिंह, नवीन तिवारी, पंकज कुमार,कृष्णानंद, प्रेमलताचौहान, मिथिलेश सिंह यादव, दुर्वा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। संचालन शुभम तिवारी तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गुरु स्वरूप ने आभार ज्ञापित किया।