बढ़ती चोरी की घटनाओं से सहमा बलिया का यह इलाका, पुलिस मौन

Ballia News : दुबहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों में कई मोटरसाइकिल सहित ई-रिक्शा से बैटरी व स्टेपनी चुराने का घटना प्रकाश में आया है। मंगलवार की रात दादा के छपरा निवासी संतोष राय पुत्र दरोगा राय अपने घर पर प्रतिदिन की भाति ई-रिक्शा रात खड़ा किए थे।

बुधवार की सुबह जगे तो उनके ई-रिक्शा से पांच बैटरी व स्टेपनी गायब थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी। वही सोमवार की रात अखार गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दरवाजे से ही दो सुपर स्प्लेंडर बाइक अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए। वही मंगलवार की रात जनाड़ी गांव में भी एक मांगलिक कार्यक्रम से एक सुपर स्प्लेंडर गायब हो गई। आए दिन इस तरह की घटनाओं से लोगों के अंदर भय व्याप्त हो गया है।

यह भी पढ़े - Fatehpur Double Murder: महिला और बच्ची की हत्या कर नाले में फेंके गए शव...दोनों की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस

पता नहीं कौन सा गिरोह इस समय दुबहर थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर ई रिक्शा और बाइक को अपना निशाना बना रहा है। समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि लोग भय मुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software