बलिया में किशोरी की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Ballia News: बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक वह चारपाई पर लेटी हुई थी.

Ballia News: बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक वह चारपाई पर लेटी हुई थी और उसके गले पर काला निशान था. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक और सीओ रसड़ा मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ है. प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी अनिल की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया का शव शनिवार की दोपहर उसके घर में चारपाई पर मिला. उसकी गर्दन पर रस्सी का दाग दिख रहा था. उसके पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पर देनी चाही लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। जिसके बाद वह थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े - बलिया में बाइक को बचाने में पलटा टेम्पो, युवती की मौत ; मची चीख पुकार

कुछ देर बाद सीओ रसड़ा मो. फहीम भी मौके पर पहुंचे और मातहतों से जानकारी ली। बच्ची की मौत के पीछे की वजह का सच जानने के लिए शाम को फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया. ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. सीओ रसड़ा मो. फहीम ने बताया कि मामला संदिग्ध है, पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software