बलिया में पर्यवेक्षक ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र

On

बलिया समाचार : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

बलिया समाचार: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बलिया लोकसभा क्षेत्र के बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी व जोन कमेटी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई.

मुख्य पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने उपस्थित सभी सदस्यों को बूथ प्रबंधन की एक-एक बारीकियां समझायीं. बताया कि बूथ पर वोट कैसे बढ़ेगा. कहा कि समाजवादी पार्टी के पास जिस प्रकार के संघर्षशील कार्यकर्ता हैं, देश के किसी भी राजनीतिक दल के पास ऐसे कार्यकर्ता नहीं हैं। हमारे नेता अखिलेश यादव की छवि इस देश में अन्य पार्टियों की तरह साफ-सुथरी और आकर्षक नहीं है. विकास कार्य करने की जितनी क्षमता अखिलेश यादव में है, उतनी किसी में नहीं। बस हमें अपने-अपने बूथ पर मजबूती से खड़े होकर वोट डलवाने की जरूरत है।

यह भी पढ़े - जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान

जिस दिन सेक्टर और बूथ टीम मजबूत हो जाएगी, हम उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीत लेंगे। हमारा मुकाबला कोई नहीं कर पाएगा. घंटो संगठन को एक शिक्षक की तरह जमीन से जोड़ने और पूरे समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने का खाका बताते हुए पर्यवेक्षक ने कहा कि अगले माह इसकी समीक्षा भी की जायेगी.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. संगठन के कारण ही पार्टियों को चुनावों में सफलता के बाद सत्ता मिलती है। इसलिए कार्यकर्ता अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में जुट जाएं। राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने एकजुटता की बात करते हुए सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर रामइकबाल सिंह, सुशील पांडे "कान्हजी", साथी रामजी गुप्ता, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अनिल राय, जलालुद्दीन जेडी, नईम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता राजमंग यादव ने की. अंत में पिछले दिनों जिले में भीषण गर्मी एवं लू से मरे लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts

ताजा समाचार

बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
Fatehpur Crime: महिला की खुदकुशी के बाद पति पर हमला...सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
गोंडा: फातिमा स्कूल में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
Fatehpur News: खेत में दवा छिड़कते समय सात किसान बेहोश...PHC में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बहराइच: पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, कई लोगों पर कर चुका है हमला
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव