ओलम्पियाड एक्जाम P-STAR 2024 : पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया में सम्मानित हुए छात्र

Ballia News : पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया द्वारा दिसंबर 2023 में कराए गए ओलम्पियाड एक्जाम P-STAR 2024 (Olympiad Exam P-STAR 2024) के पहले चरण का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें 5वीं से 10वीं के छात्रों ने हिस्सा लिया था l प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सफल छात्रों को पुरस्कार, मेडल, प्रमाण-पत्र और स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया।

IMG-20240209-WA0043

यह भी पढ़े - अधिवक्ता चैम्बर, अधिवक्ता भवन और जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान आवंटन के लिए करें आवेदन 

संस्था डायरेक्टर प्रवीण पांडे ने बताया कि इस एक्जाम में मैथ्स, साइंस और रिजनींग के प्रश्न पूछे गए थे। यह एक्जाम बलिया में जनपद स्तर पर कराया गया था, जो राष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड के समकक्ष प्रश्नो पर आधारित था। इस तरह का एक्जाम बच्चों में देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति डर के भाव को न सिर्फ समाप्त करता है, बाल्कि उनके उत्साह को भी बढ़ाता है। कार्यक्रम में डायरेक्टर गीतेश पांडे, प्रिन्सिपल प्रियंका पांडेय और अन्य अध्यापक कृष्ण मोहन सिंह, सलोनी, अमित आदि मौजूद रहे।

IMG-20240209-WA0045

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र

10वीं
1. नारायण यादव
2. दिशा शर्मा 
3. अर्पित तिवारी

9वीं
1.यशराज यादव
2. निशा वर्मा 
3. नैना सिंह

8वीं
1. साक्षी पांडेय 
2. तेजस्वीनी तिवारी 
3. कार्तिकेय बीसेन

7वीं
1. प्रभात शर्मा 
2. अनूप वर्मा 
3. राजश्री वर्मा

6वीं
1. अंकित यादव 
2. प्रागी पांडेय 
3. मनष्वी दत्त

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software