- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अवैध शराब और बालू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से सकते में गोरखधंधी, मची खलबली
बलिया में अवैध शराब और बालू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से सकते में गोरखधंधी, मची खलबली
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध शराब व बालू कारोबारियों के खिलाफ कमर कस ली है। ऐसे लोगों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई ने माफियाओं की नींद उड़ा दी है।
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध शराब व बालू कारोबारियों के खिलाफ कमर कस ली है। ऐसे लोगों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई ने माफियाओं की नींद उड़ा दी है। वहीं आमजन पुलिस के तेवर की तारीफ करते नही थक रहे।
हाल ही में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में रहिलापाली निवासी विनय जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गोपी चंद जयसवाल, कुंवर चौहान पुत्र स्वर्गीय बुद्धिमान चौहान निवासी भीखपुरा तथा पंदह निवासी रमेश कुमार पुत्र कुंजबिहारी खरवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान, उपकरण और कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ये आरोपित क्षेत्र में कच्ची शराब के लिए कुख्यात रहे हैं। यही नहीं सफेद बालू खनन के एक रसूखदार की चार ट्रालियों को जब्त कर एसएचओ में खूब बहवाही लूटी थी।
हालांकि थानाध्यक्ष की इस कार्रवाई से बिलबिलाए कुछ लोगों ने गो तस्करी का एक पुराना वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश जरूर की थी लेकिन उच्चाधिकारियों की जांच में यह वीडियो गलत पाई गई। जिसके बाद तो इनकी हालत देखते ही बन रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कसा जा चुका है। साथ ही गांव गांव घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए अपील की जा रही है यदि कहीं अवैध शराब बेची जा रही है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जा सके। बताया कि अवैध कारोबार में लिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
हिसपा ने किया सम्मानित
उधर भाजपा नेता योगेश्वर सिंह और हिंदू समाज पार्टी के पुष्कर राय मोनू के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों लोगों ने थानाध्यक्ष दिनेश पाठक को गौ तस्करी, कच्ची शराब व बालू खनन पर रोक लगाने जैसे बेहतरीन कार्य के लिए अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेमशंकर राय, सुशील सिंह, गुड्डू मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह, राजेश्वर सिंह, चंद्रकेश सिंह, रोशन, टाइगर, राहुल, नीरज, राजेश, अजित आदि मौजूद रहे।