बलिया के विकास पर लगा विराम, 2 महीने में 40 से ज्यादा सड़कों का हुआ टेंडर लेकिन 1 का भी निर्माण शुरू नहीं हुआ।

Ballia News: बलिया में सड़क निर्माण को लेकर उदासीनता का आलम देखा जा रहा है. पिछले दो माह में विभाग की ओर से 40 से अधिक सड़कों का टेंडर किया गया.

Ballia News: बलिया में सड़क निर्माण को लेकर उदासीनता का आलम देखा जा रहा है. पिछले दो माह में विभाग की ओर से 40 से अधिक सड़कों का टेंडर किया गया, लेकिन चिंता की बात यह है कि अब तक किसी भी सड़क पर काम शुरू नहीं हो सका है.

अब बरसात का मौसम आ गया है, ऐसे में सड़क निर्माण रुका हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय और निर्माण खंड के अलावा आरईएस ने पिछले डेढ़ माह में 40 से अधिक सड़कों और संपर्क मार्गों का टेंडर किया है। अभी तक किसी भी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़े - Ballia News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

विभागीय अधिकारी के मुताबिक कई टेंडर फाइनल हो चुके हैं और कई अभी प्रक्रिया में हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क नहीं बनने से परेशानी बढ़ रही है. ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से होकर आवागमन करना पड़ रहा है. सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार की ओर से लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं, लेकिन जिले पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. हालांकि, पिछले एक पखवाड़े से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सीपी गुप्ता ने बताया कि जिन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन पर काम शुरू होगा। बारिश के कारण काम भी प्रभावित हो रहा है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software