बलिया में 27 जुलाई से 02 अगस्त के मध्य आयोजित होगा सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह

बलिया। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह 27 जुलाई से 02 अगस्त के मध्य आयोजित किया जाना है

बलिया। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह 27 जुलाई से 02 अगस्त के मध्य आयोजित किया जाना है उक्त कार्यक्रम को आयोजित कर आख्या मय फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से अद्योहस्ताक्षरी एवं आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

जिसमें ग्राम स्तर पर संचालित राहत चौपाल, बाढ सुरक्षा समिति की बैठक तथा अन्य ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों में सर्पदंश की स्थिति में क्या करें, क्या न करें विषय पर अनिवार्य रूप से चर्चा कर जागरूक किया जाय। बैठको/कार्यक्रमों में सर्पदंश होने की दशा में प्राथमिक उपचार किस प्रकार किया जाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण आशा/एएनएम व अन्य प्रशिक्षित व्यक्ति के माध्यम से प्रदान की जाय। समस्त सीएचसी/पीएचसी पर उप जिलाधिकारी स्वयं एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता की जांच करें। 

यह भी पढ़े - बलिया : जिन्दगी की जंग हार गई प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षा जगत स्तब्ध

स्थानीय स्तर पर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से बचाव हेतु सूचनाओं का प्रेषण कराये।पशुपालको को विशेष रूप से सर्पदंश के विषय में जागरूक करे। विद्यालयों में छात्रों को सर्पदंश के विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाय, जिसमें स्थानीय सीएचसी/पीएचसी से मेडिकल टीम को सम्मिलित किया जाय। सर्पदंश से बचाव सम्बन्धी आईईसी मैटीरियल राहत आयुक्त कार्यालय के लिंक- https:rb.gy/6t0xq से डाउनलोड किया जा सकता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software