बलिया में श्रीराम महायज्ञ : भीषण गर्मी ने भारी पड़ी। श्रद्धालुओं की आस्था।

On

बैरिया, बलिया न्यूज : भीषण गर्मी पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था। मौका था श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा का।

बैरिया, बलिया न्यूज : भीषण गर्मी पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था। मौका था श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा का। हजारों भक्तों के सिर पर कलश और होठों पर जयकारा... अलौकिक का यह नजारा देखते ही बन रहा था।

दोकती थाना क्षेत्र के बाजिदपुर स्थित संत भला बाबा की कुटिया पर आयोजित श्री राम महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा बुधवार की सुबह संगीत के साथ शुरू हुई. संत भला बाबा की कुटिया से जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों के बीच कलश यात्रा सुबह छह बजे से शिवपुर गंगा घाट से शिवपुर गंगा घाट पहुंची। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ने बैरिया SHO को किया लाइनहाजिर, राजेन्द्र प्रसाद सिंह को मिली जिम्मेदारी

लोगों ने रथ पर सवार श्री श्री 1008 स्वामी रामानंद दास जी महाराज के साथ राम जानकी की मनमोहक झांकी देखी। मंत्रोच्चारण करते हुए तपती गर्मी में श्रद्धालु पैदल ही गंगा घाट पहुंचे और गंगा स्नान के बाद यज्ञ का संकल्प लिया। आयोजन मंडल ने बताया कि एक जून को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, लक्ष्मी पूजन व आरती का आयोजन किया गया है. दो जून को अरणि मंथन व मंडप परिक्रमा, हवन का आयोजन किया जाएगा. आठ जून को पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

वहीं रामलीला का आयोजन रोजाना रात आठ बजे से किया जाएगा। शाम 6 बजे से मानस किंकर जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी संत महात्माओं को आमंत्रित किया गया है। कुटिया के प्रांगण में झूला झूला सजाया गया है। तरह-तरह की दुकानें भी सजने लगी हैं। आयोजन मंडल ने श्रद्धालुओं से यज्ञ में भाग लेने और पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है. कलश यात्रा के दौरान दोकती पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts