बलिया : पंजीयन के पैसे नहीं देने पर पिता समेत दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज

On

बलिया। जिले में जमीन की रजिस्ट्री मामले में धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता है।

बलिया। जिले में जमीन की रजिस्ट्री मामले में धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता है। बलिया, बांसडीह, रसदा तहसील में पिछले दो-तीन माह में फर्जी रजिस्ट्री व इसके नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।

सदर कोतवाली के न्यू बहेरी निवासी प्रापर्टी डीलर करीमुल्ला खां ने चिलकहर निवासी पिता व दो पुत्रों पर जमीन का कागजात न बनवाने व जान से मारने की धमकी देने का आवेदन कोर्ट में दिया था. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। करीमुल्ला ने अर्जी में कहा कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है। चिलकहार मौजा में बिक्री के लिए रखी जमीन को खरीदने के लिए शमशेर और उनके बेटे शहाबुद्दीन व डब्ल्यू से 12 लाख 50 हजार रुपये में समझौता हुआ था. 23 जून 2021 को उप पंजीयक अधिकारी रसदा कार्यालय में दस्तावेज लिखवाते समय मांगे जाने पर बैंक खाते में पैसा भेजने की बात कही गई थी. कुछ समय तक बैंक लिंक फेल रहने की बात कहने के बाद अगले दिन पैसे देने का वादा किया गया.

यह भी पढ़े - बलिया का चर्चित हत्याकांड : रोहित पांडेय के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बोले...

मुझे झांसा देकर उन्होंने मेरा रजिस्ट्रेशन करा दिया। उसके बाद रुपये मांगने पर वह बार-बार बहाने बनाने लगा। 26 अक्टूबर 2022 को जब पिता व दोनों पुत्र दिमाग्गी चट्टी पर मिले तो पैसे मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। करीमुल्ला ने कहा कि इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें अदालत में अर्जी देनी पड़ी. इस मामले में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts