- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : पंजीयन के पैसे नहीं देने पर पिता समेत दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज
बलिया : पंजीयन के पैसे नहीं देने पर पिता समेत दो पुत्रों पर मुकदमा दर्ज
बलिया। जिले में जमीन की रजिस्ट्री मामले में धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता है।
बलिया। जिले में जमीन की रजिस्ट्री मामले में धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें खुद भुगतना पड़ता है। बलिया, बांसडीह, रसदा तहसील में पिछले दो-तीन माह में फर्जी रजिस्ट्री व इसके नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए हैं. प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
मुझे झांसा देकर उन्होंने मेरा रजिस्ट्रेशन करा दिया। उसके बाद रुपये मांगने पर वह बार-बार बहाने बनाने लगा। 26 अक्टूबर 2022 को जब पिता व दोनों पुत्र दिमाग्गी चट्टी पर मिले तो पैसे मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। करीमुल्ला ने कहा कि इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें अदालत में अर्जी देनी पड़ी. इस मामले में कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.