माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया 21 जुलाई को DIOS कार्यालय पर धरना देगा

On

Ballia News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की बैठक रविवार को कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

Ballia News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की बैठक रविवार को कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रांतीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली एवं जिला स्तरीय समस्याओं सहित सात सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरना को सफल बनाने के लिए जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं से उपस्थित रहने की अपील की गयी. पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी मंच द्वारा घोषित 10 अगस्त को दिल्ली संसद भवन के घेराव के संबंध में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से 10 अगस्त को दिल्ली पहुंचने की अपील की गई।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ने 403 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 21/07/2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बलिया पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री के.पी. बैठक में सिंह, रमाशंकर सिंह, आनंद मोहन सिंह, योगेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, अयोध्या तिवारी, संजय सिंह, विनय प्रताप सिंह, राजीव कुमार तिवारी, पारस नाथ यादव, मनीष गुप्ता, धनश्याम सिंह, रमेश शामिल हुए. चांद सिंह, पंकज कुमार, रजनीश दीक्षित, विवेक, डॉ. मनीष सिंह, आलम सलीम आदि मौजूद रहे। संचालन जिला मंत्री राम विलास सिंह यादव ने किया।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts