सम्पूर्ण समाधान दिवस : बैरिया में जमीनी विवाद के मामलों की भरमार, नायब तहसीलदार की शिकायत

On

बैरिया, बलिया। उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र की अध्यक्षता में बैरिया तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे भूमि विवाद के मामले छाए रहे।

बैरिया, बलिया। उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र की अध्यक्षता में बैरिया तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे भूमि विवाद के मामले छाए रहे। 34 मामलों में से 20 भूमि विवाद का था, जबकि 14 अन्य समस्याओं से सम्बंधित। पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। 29 मामलों को उचित कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभागों को भेज दिया गया।

टेंगरही निवासी आदित्य मिश्र ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरे पड़ोसी दबंग है। मेरे घर के सामने जबरन गोबर, कूड़ा, करकट रख रहे है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे है। इन लोगों का नाम थाना बैरिया व विभन्न थानो में रजिस्टर 8 में दर्ज है और अभ्यासतः अपराधी व सजायाप्ता है। विपक्षी कानून को हाथ में लेकर अपने पालतु मवेशियों का गोबर व घर का कूडा करकट हमारे रिहायसी मकान के सामने सहन में जबरदस्ती डाल रहे है। मना करने पर ये लोग धमकी भी देते है। उनके कृत्य से संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा होकर लोक प्रदुषण का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। मामले में शिकायत उप जिला मजिस्ट्रेट बैरिया से किया गया। उप जिला मजिस्ट्रेट बैरिया द्वारा नायब तहसीलदार को उक्त के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु भेजा गया, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करने से बेवजह इन्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़े - बलिया का चर्चित हत्याकांड : रोहित पांडेय के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बोले...

वहीं, डोमन टोला निवासी नागेंद्र पाण्डेय ने जननी सुरक्षा का लाभ दिलवाने के लिए आशा बहु पर छह सौ रुपये सुविधा शुल्क वसूलने व उसके बाद भी सरकारी लाभ नहीं मिलने का शिकायत किया। बैरिया निवासी बबन पासवान ने भूमि विवाद का मामला एसडीएम के समक्ष रखा। मठ योगीन्द्र गिरी निवासी रामाशंकर ने दबंगों पर मोरोस की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। इसी तरह अन्य मामले भी भूमि विवाद से सम्बंधित थे।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र के अलावा तहसीलदार सुदर्शन कुमार, क्षेत्राधिकारी उस्मान, नायब तहदीलदार राजेश यादव,खण्ड विकास अधिकारी बैरिया एसपी सिंह, मुरली छपरा खण्ड विकास अधिकारी शैलेश कुमार मुरारी के अलावा एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts