1.59 करोड़ से सुधरेगी बलिया की बिजली व्यवस्था, बदले जाएंगे जर्जर तार व ट्रांसफार्मर

बलिया की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने 1.59 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है.

बलिया की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने 1.59 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी है. जिसकी मदद से विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा।

विभाग द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों के अन्तर्गत कुल 57 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जायेगी। इसमें विद्युत वितरण खंड एक के विभिन्न स्थानों पर छह, दूसरे में 17, तीसरे में 19 और विद्युत वितरण खंड तीन के क्षेत्र में 16 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा विद्युत वितरण खंड के पहले क्षेत्र में पांच, दूसरे में तीन, तीसरे में दो नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News : गंगा किनारे मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं थे कपड़े, शिनाख्त की कोशिश

कहा जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा जर्जर तारों को बदलने की योजना बनाई है। विभाग ने कुल 75 किमी जर्जर तारों को बदलने की तैयारी कर ली है। इसमें प्रथम विद्युत वितरण खण्ड में 10 किमी, द्वितीय में 30 किमी, तृतीय में 20 किमी तथा चतुर्थ विद्युत वितरण खण्ड में 15 किमी में नंगे तारों के स्थान पर एबीसी केबल लगाई जाएगी। विभाग ने 58 किलोमीटर जर्जर एबीसी केबल को बदलने की तैयारी कर ली है।

अगर बिजली विभाग की योजना धरातल पर उतरती है तो पहले बिजली वितरण खंड में आठ किमी, दूसरे में 20 किमी, तीसरे में 16 किमी और बिजली वितरण खंड IV का क्षेत्रफल। 12 किमी के जर्जर एबीसी केबल बदले जाएंगे। नगरा उपकेंद्र के जर्जर 11 केवी स्विचगियर को भी बदला जाएगा।

बलिया के अधीक्षण विद्युत अभियंता वकार अहमद का कहना है कि शासन से वर्ष 23-24 के लिए 1.59 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है. इससे अगले माह में कई तरह के काम बनेंगे। इससे गर्मी के दिनों में निर्बाध आपूर्ति होने में आसानी होगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software