बलिया के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, इसी रास्ते से जाएगी बलिया

बलिया : परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण रूटों पर सर्वे कर बसों के संचालन की कवायद शुरू कर दी गयी है.

बलिया : परिवहन निगम की ओर से ग्रामीण रूटों पर सर्वे कर बसों के संचालन की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को मझवारा-नगरा-सिकंदरपुर के रास्ते बलिया के लिए नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है. इससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। इस रूट पर पहली बार बस सेवा शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। छह माह पहले सर्वे के बाद ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद शुक्रवार को एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी ने फीता काटकर मऊ डिपो के बेड़े में शामिल नई बस को इसी रूट पर रवाना किया.

यह बस मझवारा नगर सिकंदरपुर होते हुए मऊ डिपो से प्रतिदिन सुबह छह बजे बलिया के लिए रवाना होगी। आधा घंटा रुकने के बाद बलिया डिपो से मऊ के लिए रवाना होगी। इस मार्ग पर कोई अन्य वाहन नहीं चलने से परिवहन निगम को राजस्व का लाभ मिलेगा। करीब एक माह पूर्व 24 अप्रैल को कोपागंज भटकोल मार्ग का सर्वे कर बड़े रोडवेज का संचालन शुरू किया गया है.

यह भी पढ़े - 10 नवंबर को है अक्षय नवमी, इस बार दो शुभ योगों में होगी पूजा ; देखें शुभ मुहूर्त

वहीं जिले के अन्य ग्रामीण मार्गों को परिवहन निगम द्वारा सर्वे के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इसमें चिरैयाकोट-सरसेना रूट पर सर्वे और ट्रायल करने की कवायद चल रही है। कोरोना महामारी से पहले इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन होता था।

एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग और उपयोगिता को देखते हुए मझवारा से बलिया के लिए बस सेवा शुरू की गई है. जिले में कई ऐसे मार्ग हैं, जिन पर अन्य निजी वाहन नहीं चलते हैं। रोडवेज बसों को उतारने की कवायद चल रही है। कई ग्रामीण मार्गों की पहचान की गई है। ट्रायल सफल होने के बाद ही बसों का संचालन होगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software