Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवा बैंककर्मी की मौत

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिच्छी बोझ के समीप पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो  गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

कुशीनगर जनपद में कैशपार बैंक शाखा में कार्यरत कर्मचारी श्रीभगवान यादव (26) पुत्र रामाशंकर यादव (निवासी रामपुर बोहा, थाना दुबहड़, बलिया) शनिवार को छुट्टी पर गांव आया था। सोमवार को तड़के अपनी बाइक से ड्यूटी पर वापस कुशीनगर जा रहा था। अभी वह बिच्छी बोझ गांव के समीप पहुंचा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। इससे श्रीभगवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े - Sitapur News: तेज बुखार से गई ग्राम प्रधान की जान, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था इलाज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software