Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में बालिका की मौत

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के बड़सरी चट्टी पर रविवार की रात सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गयी। हादसे के बाद  चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इलाके के झंगहीं निवासी अविनाश तिवारी की पुत्री सात वर्षीय परी परिवार के किसी सदस्य के साथ बड़सरी चट्टी पर गयी थी।

वह बड़सरी चट्टी पर गड़वार-रतसर मार्ग के किनारे खड़ी थी। इसी बीच सड़क से गुजर रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर रुप से घायल बच्ची को स्थानीय चट्टी के एक निजी डॉक्टर के यहां पहुंचाया गया। हालांकि हालत गंभीर देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - RAA के तहत साइंस क्विज प्रतियोगिता : बेलहरी ब्लाक में चमकें ये सितारे ; देखें टॉप-10 मेधावियों की सूची

परिवार के लोग बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार के लोग बिलखने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि अविनाश का परिवार बिहार के पटना में रहता है। दो दिनों पहले ही पूरा परिवार गांव आया था। इसी बीच सड़क हादसे में बालिका की जान चली गयी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software