Road Accident in Ballia : बलिया से शांहजहांपुर तक मचा कोहराम, सूनी हुई मां की गोद और बेटी की मांग

सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के पास शनिवार को सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक अक्षय लाल की भी मौत हो गयी। जीजा के बाद चचेरे साले की मौत ने परिवार पर कहर बरपा दिया है। पांच दिन पहले हुई इकलौते बेटे की मौत के गम में पूरा परिवार डूबा हुआ था, तब तक दामाद और एक और बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।

गौरतलब हो कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवानकलां निवासी श्रवण राजभर पुत्र शिवजी राजभर की मौत पांच दिन पहले बीमारी से हो गयी थी। अपने साले की मौत की सूचना पर शांहजहांपुर के जैतीपुर थानांतर्गत खैड़े बजैड़े निवासी वीरेन्द्र राजभर (35) पुत्र रामचंद्र अपनी पत्नी गुड़िया तथा एक वर्षीय बेटी के साथ ससुराल आया था। शनिवार को वीरेन्द्र अपने चचेरे साले सिवानकलां गांव निवासी अक्षय लाल (22) पुत्र रामाशीष के साथ शांहजहांपुर जाने के लिए घर से निकला। दोनों अभी तिलौली गांव के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक में सामने से बोलेरो ने टक्कर मार दिया। हादसे में वीरेन्द्र राजभर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अक्षय लाल को गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिवार के लोग अक्षय लाल को लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन हलधरपुर के आस-पास उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ: इंदिरा डैम पर युवक ने गोली मारकर की सुसाइड, इलाके में हड़कंप

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software