Road Accident in Ballia : बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत

Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद गांव के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कटहुरा निवासी अनुज राजभर (11) पुत्र अमरनाथ राजभर घर से गांव में स्थित किसी दुकान पर कुछ खरीदने के लिए जा रहा था। अभी वह कुछ ही दूर गया था, तभी मिट्टी गिराकर तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली ने अनुज को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - शिक्षक की पत्नी से था चंदन का प्रेम-प्रसंग, व्हाट्स ऐप चैट ने खोले कई राज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software