कड़ी निगरानी के बीच बलिया में RO और ARO की परीक्षा सम्पन्न, अनुपस्थित रहे 7425 परीक्षार्थी

On

बलिया : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जनपद के 41 केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा तक पूरी तरह अलर्ट रही। यहां तक की तीसरी नेत्र से कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही थी।

जनपद में आरो एवं एआरओ की परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 41 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 17664 परीक्षार्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी थी। जिसमें से 7425 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 10239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पूरी परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा गतिशील रहे। अधिकारी द्वय ने शहर व आसपास के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा फोन के माध्यम से पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर बनाए हुए थे। दो पाली में हुई परीक्षा में पहली पॉली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक, जबकि दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक हुई।

यह भी पढ़े - बलिया से घर लौट रहे थे विशाल, रास्ते से झपट ले गई मौत

जिलाधिकारी सबसे पहले टीडी कॉलेज में पहुंचे और वहां केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद टाउन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में जाकर हो रहे परीक्षा का जायजा लिया। दूसरी पाली में भी उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, हॉली क्रॉस स्कूल में जाकर परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम में जाकर पूरे जिले में हो रही परीक्षा के बारे में जानकारी ली।

कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले में हो रही परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी। बता दें कि परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts