- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- RK Mission School Ballia : मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर स्कूल प्रबंधक ने दिये यह संदेश
RK Mission School Ballia : मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर स्कूल प्रबंधक ने दिये यह संदेश
Ballia News: आरके मिशन स्कूल, बलिया (RK MISSION SCHOOL Ballia) में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। आरके मिशन स्कूल, टॉपर सुमित कुमा व मुस्कान कुमारी को विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने उनकी मेधा शक्ति को सम्मानित किया।
Ballia News: आरके मिशन स्कूल, बलिया (RK MISSION SCHOOL Ballia) में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। आरके मिशन स्कूल, टॉपर सुमित कुमा व मुस्कान कुमारी को विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने उनकी मेधा शक्ति को सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी
विद्यालय प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने सुमित कुमार व उसकी बहन मुस्कान कुमारी को स्मृति चिन्ह व 5100-5100 रुपए प्रदान कर सम्मानित किया। कहा कि सुमित और मुस्कान भाई बहन हैं। ये अपने परिश्रम के बल पर प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं। इन बच्चों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। दोनों प्रारंभ से ही मेधावी रहे, नतीजतन बिना कोई ट्यूशन व कोचिंग के आईआईटी मद्रास व कानपुर में चयनित हुए।
इस अवसर पर अविनाश तिवारी कक्षा 12 को भी परीक्षा पर चर्चा में प्रतिभाग करने पर प्राप्त प्रमाण पत्र को विद्यालय प्रबंधक द्वारा देकर उसके प्रयास को सराहा गया। कक्षा 12B की छात्रा कुमारी संजना यादव को विद्यालय प्रबंधक द्वारा साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय प्रारंभ से ही मेधावी छात्र छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करता रहा है।
यह मेधावी छात्र छात्राओं के महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे विद्यालय के कुशल शिक्षकों शिक्षिकाओं का अहम योगदान है। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रदान की। इस अवसर पर समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।