Ballia: बलिया के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

On

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार आज जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया.

बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार आज जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया.

अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुमिता सिन्हा ने जिलाधिकारी को बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं हैं और यहां आने वाले मरीजों का समयबद्ध तरीके से इलाज किया जाता है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में तीमारदारों से भी बात की। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया और अस्पताल के सीएमएस को बधाई दी और उनके कार्य को प्रोत्साहित किया.

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, संगीन अपराध में भेजा गया जेल

इस दौरान सीएमएस सुनीता सिन्हा ने जिलाधिकारी को बताया कि महिला अस्पताल में फिलहाल बच्चों के एक्सरे की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें इस संबंध में शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। साथ ही अगर अस्पताल को किसी चीज की जरूरत हो तो उसके लिए तुरंत उनसे संपर्क किया जाए। लोगों का स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अलावा जिला अस्पताल के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे.

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts